संसद के मानसून सत्र की घोषणा 21 जुलाई से 12 अगस्त तक के लिए हो गई है; सरकार ने कहा है कि विपक्ष की मांग पर ऑपरेशन सिंदूर पर नियम के तहत चर्चा कराई जाएगी. विपक्ष के 16 दलों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, ताकि ऑपरेशन सिंदूर और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सके.