पटना और लखनऊ में महिलाओं की जबरदस्त मोर्चाबंदी दिख रही है. हिंदी प्रदेश के दो बडे राज्यों की राजधानी में महिला शक्ति सरकारों के सामने खड़ी हो गई है. पटना की महिलाएं सरकारी कर्मचारी का दर्जा मांग रही है, तो लखनऊ में डायल 112 की महिलाएं धरने पर उतरी हैं क्योंकि उन्हें उचित मानदेय चाहिए.
Amid the ongoing winter session of Bihar Assembly, Anganwadi workers protest in Patna for their demand. Watch this video to know more.