BMC पर चर्चित गाना गाने वाली RJ मलिष्का को BMC ने भेजा नोटिस, घर में डेंगू का लार्वा पाए जाने का आरोप है. हाल ही में RJ मलिष्का ने BMC पर तंज भरा गाना गाकर सुर्खियां बटोरी थीं. लिहाजा बीएमसी के इस नोटिस पर सवाल उठ रहे हैं.