सजा मिलने के हफ्ते भर बाद सामने आए संजय दत्त आज सलाखों के डर से बहन के कंधे पर सिर रखकर सिसक पड़े. उनके आंसू तो नजर नहीं आए लेकिन सहानुभूति हासिल करने की उनकी भूख जरूर सामने आ गई. माफी की अर्जी वो भले न लगाएं लेकिन उनकी कोशिश यही थी कि लोग उनकी बेचारगी पर तरस खाएं.