मुंबई मेट्रो में सबसे पहले उस खबर की बात करते हैं जो मुंबईवालों की सेहत के लिए बेहद जरुरी है. मुंबई में पिछले एक हफ्ते से प्रदूषण का स्तर बढता जा रहा है. देश की आर्थिक राजधानी के कई इलाकों में दिल्ली के औसत स्तर से भी ज्यादा प्रदूषण है. आखिर इसकी वजह क्या है?
Mumbai recorded poor air quality than Delhi on Wednesday, with the AQI slipping to the 'moderate' category.