त्र्यंबकेश्वर जाने पर अड़ीं भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई और उनकी समर्थकों को पुलिस ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने के लिए जाते वक्त रोक लिया. भूमाता ब्रिगेड के विरोध में उतरे कई महिला संगठन. महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि समस्या का हल बातचीत से निकलेगा.