सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को महाराष्ट्र में डांस बार चलाने की की अनुमति दे दी. 10 सालों से बंद पड़े डांस बारों में एक बार चकाचौंध होने की उम्मीद है. हालांकि राज्य सरकार इस फैसले के खिलाफ हलफनामा दायर करने का मन बना रही है.