बीएमसी के मेयर पद पर शिवसेना का कब्जा. कांग्रेस के विट्ठल लोकरे को मात देकर विश्वनाथ महादेश्वर मेयर बने. बीजेपी ने शिवसेना के समर्थन में मतदान किया. विश्वनाथ को कुल 171 वोट मिले. शिवसेना की पार्षद हेमांगी वरलीकर डिप्टी मेयर बनीं, उन्हें 166 वोटों के साथ जीत मिली. 'मुंबई मेट्रो' में देखें महाराष्ट्र की बड़ी खबरें.