एमएनएस का कहना है कि महिला ने पार्टी के खिलाफ टिप्पणी की. उनके कार्यकर्ताओं को पोस्टर नहीं लगाने दिए. एमएनएस का आरोप है कि महिला ने अवैध हॉकर्स से उगाही करती है. पार्टी नेता विनोद अरगिले के वायरल वीडियो पर कहा कि यह अधूरा वीडियो है. महिला को पीटने वाले MNS नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. सईद अंसारी के साथ देखिए मुंबई मेट्रो.