scorecardresearch
 
Advertisement

Doctors' Day पर Mumbai के दो डॉक्टरों की कहानी, फर्ज से आगे बढ़कर निभाई ड्यूटी

Doctors' Day पर Mumbai के दो डॉक्टरों की कहानी, फर्ज से आगे बढ़कर निभाई ड्यूटी

आज पूरा देश डॉक्टरों को सलाम कर रहा है. शायद 2020 और 2021 में कोरोना ने जो कहर बरपाया उसके बाद पहली बार है जो लोग ड़ॉक्टरों के प्रति इतनी कृतज्ञता दिखा रहे हैं. मगर पिछले साल मार्च में जब कोरोना की शुरुआत हुई थी, डॉक्टरों को आम लोगों के रवैये के चलते परेशानियां उठानी पड़ी थीं. कुछ शहरों में तो सोसाइटियों डॉक्टरों को अपने ही घरों में जाने से रोकना चाहती थीं. आज मुंबई मेट्रो में हम ऐसे दो डॉक्टरों की कहानी आपको दिखाएंगे जिन्होंने कोरोना काल में आगे बढ़कर अपनी ड्यूटी की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

One year into the pandemic, having battled two Covid-19 waves, the doctors and the medical frontline workers all across the country have only made us proud. Today on the occasion of National Doctors' Day, we will show you stories of two Mumbai doctors, who put forward their duty before anything else.

Advertisement
Advertisement