मुंबई के ज़ज्बे, मुंबई की जिंदादिली को हर कोई यूं ही सलाम नहीं करता. मुंबई हर बार साबित करती है कि वो इसके लायक है. यही जज्बा दिखा सोमवार सुबह जब सीएम से लेकर चपरासी तक ठीक दस बजे मंत्रालय पहुंच गए औऱ आग की लपटों से बच गई तीन मंजिलों पर काम शुरू कर दिया.