फिल्मी पर्दे के रावण की क्या मौत हो रही है. रावण के वध में सबसे बड़ा हाथ किसका है. क्या रावण के रचयिता मणिरत्नम ने ही रावण को मार दिया है. आजतक के दस रिपोर्टरों ने एक साथ मिलकर दस सिर वाले रावण का पोस्टमार्टम किया है.