अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रावण' इस शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है और वीरा जुट गए हैं इसके प्रमोशन में. इसी सिलसिले में अभिषेक पहुंचे हैं पीवीआर प्रिया में जहां वो अपने फैंस से मुलाकात करेंगे. 'रावण' मणिरत्नम की फिल्म है, जिसमें अभिषेक के साथ ऐश्वर्या भी काम कर रही हैं.