गायक से राजनीति के नायक बने बाबुल सुप्रियो अपनी जिंदगी का सबसे रोमांटिक गाना गुनगुना रहे हैं. बाबुल ने रचना शर्मा से सगाई की है. जल्द ही शादी होने वाली है, लेकिन सगाई तक की कहानी बड़ी रूमानी है, जो आसमान से शुरू होकर हकीकत की जमीं पर परवाज भरती है.