आइफा समारोह में भाग लेने के लिए बॉलीवुड के नामचीन सितारे मकाउ में इकट्ठा हो गए हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या तो पहुंच ही चुके हैं साथ ही दिया मिर्जा, जेनेलिया डीसूजा जैसे सितारे में मकाऊ पहुंच चुके हैं.