बॉलीवुड में एक विवाद काफी तूल पकड़ता जा रहा है. इस विवाद के मुख्य किरदार हैं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ. दरअसल दीपिका ने एक शो के दौरान कैटरीना का पासपोर्ट देखने की मांग की तो कैट ने पलटवार कर दिया.