महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लगातार विरोध के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के वापस जाने की खबर है, हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि फवाद जुलाई में ही जा चुके हैं. फवाद करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अहम किरदार निभा रहे हैं.
dispute on pakistani artists working in india after mns threat