एक्शन और स्टंट के मामले में अक्षय जितने बड़े हीरो है लगता है स्कूल की पढ़ाई लिखाई में उतने ही जीरो. अक्षय इस कमी के चलते उनका बेटा ऑरव परेशान हो गया है. क्योंकि पापा अक्षय जब भी होमवर्क करवाते हैं मम्मी से खानी पड़ती है डांट.