मुन्ने का नाम शाहरान है तो मुन्नी का नाम है इकरा. लगता है शाहरान और इकरा मम्मी-पापा के साथ पहली बार किसी सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. शाहरान और इकरा को देखा तो मीडिया के लोग भूल गये मुन्नाभाई को. बस इन बच्चों की तस्वीर लेने की जिद करने लगे. पापा-मम्मी तो डर गये कि कैसे निकलेंगे इस भीड़.