भले ही शादी के कार्ड ने सैफ और करीना की शादी पर चल रहे सस्पेंस को खत्म कर दिया हो पर बेबो है कि अब तक चुप्पी साधे है. हो सकता है हीरोईन को करियर पर शादी के असर का डर सता रहा हो. अब इंतजार कीजिए उस पल का जब बेबो खुद दुनिया से अपनी ये खास खुशी बांटेगी.