चला गया 'रोमांस' का राजा. यशराज स्टूडियो से विले पार्ले के श्मसान गृह के लिए जब यश चोपड़ा का आखिरी सफर निकला तो बॉलीवुड का कारवां उमड़ पड़ा. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो शाहरुख खान पहले से चोपड़ा परिवार के साथ थे. रानी मुखर्जी पार्थिव शरीर के पीछे-पीछे चल रही थीं. जया बच्चन और ऐश्वर्या ने भी यशराज स्टूडियो जाकर यश चोपड़ा को नम आंखों से विदाई दी. काजोल, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शाहिद कपूर तमाम सितारे यश चोपड़ा को अंतिम सलाम करने पहुंचे.