हम जैसा कर्म करते हैं हमें वैसा ही फल मिलता है. कांटे के पेड़ पर फूल नहीं, कांटा ही उगता है. वक्त चाहे जैसा भी हो अच्छाई और मेहनत की हमेशा जीत होती है. अच्छाई करने वालों को हमेशा अच्छाई ही मिलती है. सुनिए इस बात को साबित करने वाली ये आज की ये कहानी.