हर इंसान को ईश्वर ने कुछ शक्तियां दी हैं साथ ही दी हैं उन शक्तियों से मानवता के कल्याण की जिम्मेदारी, लेकिन काश हर इंसान अपनी शक्तियों का सही मूल्यांकन कर पाता और उन्हें सही दिशा में और सही कर्म में लगा पाता. आज के वक्त में भौतिकतावाद और दूसरों से तेजी से आगे बढ़ने की होड़ इस कदर हावी है कि लोग ये भूल चुके हैं कि उन्हें जीवन किसलिए मिला है. देखें- 'मैं भाग्य हूं' का ये पूरा वीडियो.