संदेशखाली का विलेन, और 55 दिनों से भाग रहा आरोपी शाहजहां शेख अब दबोचा जा चुका है. मजे की बात ये है कि शाहजहां शेख जब चैन की नींद सो रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा, और दोपहर होते होते राशन घोटाला मामले के आरोपी के तौर पर शाहजहां शेख को पुलिस अदालत में पेश करके उसकी रिमांड भी ले चुकी थी.