देश के पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह नहीं रहे. अब उनकी स्मृतियां शेष रह गई हैं. भारत ने एक ऐसा सपूत खो दिया है जो सदियों में एक बार जन्म लेते हैं. पिछले चार-पांच दशक में मनमोहन सिंह का काम, राष्ट्र के लिए उनका योगदान, उनका सरल, सहज और कर्मठ व्यक्तित्व लोगों को याद आ रहा है. देखें न्यूज बुलेटिन.