अब तक का खुलासा कहता है कि पटना के फुलवारी शरीफ में एक गहरी साज़िश रची गई थी. ये साज़िश न सिर्फ नौजवानों को गुमराह करके उन्हें भड़काने की थी बल्कि मार्शल आर्ट सिखाने की आड़ में आतंक के दलदलद में धकेले जा रहे नौजवानों को हथियार तक सिखाने की पाठशाला तक चलाई जा रही थी. आतंक की इस पाठशाला के तार अभी तक तो बांग्लादेश तक जाते दिखाई दिए हैं लेकिन इस साज़िश के तारों के दूसरे सिरे और कहां तक जा रहे हैं. इसका खुलासा होना अभी बाकी है. इस पर देखें लंच ब्रेक.
A suspected terrorist module has been busted in Patna and two suspected terrorists have been arrested. According to cops, the module was planning to make India an Islamic nation by 2047. There was also a plot to target Prime Minister Narendra Modi during his visit on July 12.