देश का जाना-माना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है. यहां पर हिंदू छात्र-छात्राओं के साथ कैसा व्यवहार होता है? इसको लेकर एक हिन्दू छात्रा ने ट्वीट किया. इसमें उसने हिंदू लड़कियों को AMU के हॉस्टल में जबर्दस्ती खुद को ढंक कर रखने का दबाव डाले जाने की बात लिखी है. छात्रा के इस ट्वीट पर एएमयू के एक छात्र ने धमकी भरा रिप्लाई भी किया है, 'इंशाअल्लाह आपको भी हिजाब पहनाया जाएगा, वह भी पीतल का.' इसके बाद डरी हुई छात्रा ने मामले में AMU प्रशासन से लेकर पुलिस को शिकायत भेजी है. एएमयू प्रशासन ने मामले में जांच बिठा दी है, वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.