कुमकुम मैडम आज अजब-गजब देश के किस्से सुनाने के क्रम में मंगोलिया का जिक्र कर रही हैं कि कैसे मंगोलिया दुनिया के सबसे कम आबादी वाले देशों में से एक है. कैसे वहां प्रति वर्ग किलोमीटर में सिर्फ 4 लोग रहते हैं. पूरे देश में कोई बंदरगाह नहीं हैं. यहां सबसे बड़ा रेगिस्तान है और गाय के साथ ही घोड़े पाये जाते हैं. यहां हिम तेंदुए पाये जाते हैं. यहां सिर्फ 1 यूनिवर्सिटी है.