अयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर राजनीति फिर से गर्मा गई है. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दूसरी बार अयोध्या पहुंचे. श्री श्री रविशंकर भी राम मंदिर मुद्दे पर बातचीत करने के लिए बुधवार को योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. श्री श्री ने राम मंदिर मामले में मध्यस्थता को लेकर मुलाकातों का सिलसिला तेज कर दिया है. राम मंदिर पर गरमाई राजनीति के बीच सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई राम मंदिर बनने वाला है.