मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की लोकसभा सीट गंवा देने के बाद बीजेपी जितनी बेचैन है समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उतनी ही शांत और उत्साहित. चौबीस घंटे के भीतर अखिलेश यादव ने दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि इस नतीजे के बाद बीजेपी का गुरूर टूटेगा. तो क्या समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन अब सिर्फ एक औपचारिकता है? क्योंकि अखिलेश यादव लगातार इसके संकेत दे रहे हैं.