आखिरकार हुआ वही जिसके बारे में आजतक ने देश को आगाह किया था. हमने चार दिन पहले ही अपने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए बता दिया था कि दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के बैन धज्जियां उड़ रही हैं. 1 नवंबर तक पाबंदी के बावजूद दिल्ली में पटाखे बिके भी और फूटे भी. नतीजा दिवाली की अगली सुबह कई इलाकों में प्रदूषण आम दिनों के मुकाबले 24गुणा तक पहुंच गया.