एक हार और कई सवाल, लेकिन ज्यादातर सवाल 4 नंबर को लेकर हैं. ये भारत पर शायद 4 का श्राप है क्योंकि आंकड़े ये बताते हैं कि 4 नंबर पर भारत में बहुत एक्सपेरिमेंट की गई, खिलाड़ियों को मौका दिया और वनडे क्रिकेट में आप देखें तो 4 नंबर बहुत महत्वपूर्ण जगह है. ऐसी जगह जहां इससे पहले भारतीय क्रिकेट जगत में कई दिग्गजों ने बल्लेबाजी की, कई खिलाड़ी यहां से सफल हुए, रन बनाए, भारत को जिताया लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जो आंकड़े हैं वो बदलते जा रहे हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.