scorecardresearch
 
Advertisement

बोर्ड प्रेसिडेंट 11 तक से हारा न्यूजीलैंड, तो ये सीरीज भी रहेगी एकतरफा?

बोर्ड प्रेसिडेंट 11 तक से हारा न्यूजीलैंड, तो ये सीरीज भी रहेगी एकतरफा?

आज न्यूजीलैंड की टीम ने दौरे का आगाज किया लेकिन आगाज किया हार के साथ. मंगलवार को बोर्ड प्रेसिडेंट 11 और न्यूजीलैंड की टीम का मैच पहला अभ्यास मैच था जो वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. बोर्ड प्रेसिडेंट 11 ने 295 रन बनाकर 296 रनों का लक्ष्य दिया जिसे पूरा करने में न्यूजीलैंड नाकामयाब रहा. न्यूजीलैंड पूरे ओवर भी नहीं खेल पाया और 265 रन बनाकर उनकी पारी खत्म हो गई. जो न्यूजीलैंड एक दिन पहले तक कह रहा था कि हम भारत का मुकाबला करेंगे, भारत को हैरान करेंगे उन्होंने दौरे का आगाज एक बड़ी हार के साथ किया. देखें- मैच से जुड़ा ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement