गृहमंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान वह झारग्राम और बांकुरा में जनसभाएं करेंगे. इससे पहले कल अमित शाह ने खडगपुर में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. रोड शो के दौरान आजतक से खास बातचीत में उन्होंने बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने का भरोसा जताया साथ ही कहा कि राज्य में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पुरुलिया में जनसभा करेंगी. पैर में चोट के बाद ममता बनर्जी ने कल कोलकाता में व्हीलचेयर पर बैठकर मार्च किया था. अन्य खबरों के लिए देखें यह वीडियो.
Home Minister Amit Shah on a visit to West Bengal. He will hold public meetings in Jhargram and Bankura. Earlier yesterday, Amit Shah demonstrated power by performing a roadshow in Kharagpur. During this, He expressed confidence that the BJP will form the government with an absolute majority by winning more than 200 seats in the state. Watch this video for more news.