अफगानिस्तान पर पूरी तरह तालिबान का कब्जा हो गया है. राष्ट्रपति भवन पर भी तालिबानियों का कब्जा हो गया है. काबुल में राष्ट्रपति भवन की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां तालिबान के लड़ाके दिख रहे हैं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए. देश छोड़ने के बाद जारी पहले बयान में उन्होंने कहा कि खून-खराबे से बचने के लिए ही उन्होंने देश छोड़ा है. अफगानिस्तान के मंत्री और सांसद भी काबुल छोड़कर भाग गए. इस बीच कई नेता अफगानिस्तान छोड़कर पहुंचे हैं, वहीं कुछ नेताओं ने दूसरे देशों का भी रूख किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Afghanistan completely falls into the hands of the Taliban. The Taliban have also captured the Rashtrapati Bhavan. Afghan President Ashraf Ghani fled from the country. Now in a statement, he said I left the country only to avoid bloodshed. Watch this video of other news.