बिहार में एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन है, जिससे पहले तेजस्वी की ओर से संदेश जारी किया गया है. तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि एग्जिट पोल के नतीजों पर खुशी मनाने की जरूरत नहीं है,जीत का उत्सव जनता को ही मनाने दें. किसी भी तरह के हुड़दंग से दूर रहें. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस एग्जिट पोल सर्वे पर गदगद दिखाई दे रही है और पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पटना स्थित कांग्रेस दफ्तर में समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें पार्टी की बिहार यूनिट के तमाम सचिव, लोकल इंचार्ज और पदाधिकारी शामिल हुए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को बिहार का आब्जर्वर बनाया , दोनों नेता कल पटना पहुंचे. देखें खबरें सुपरफास्ट.
With the exit polls for Bihar out, the Congress on Saturday said Bihar has voted for change.Congress chief spokesperson Randeep Surjewala said exit polls are interesting as they provided employment to some people who use small samples, but people speak up at the end. Watch Khabrein superfast.