रांची हिंसा के बाद से करीब 14 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाई गई है. इस हिंसा के बाद पूरे शहर में दहशत है, यही वजह है कि पुलिस हालात सामान्य बनाने के लिए सख्ती बरत रही है. हिंसा के आरोपियों को धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है. लेकिन अपनी जांच के दौरान पुलिस कुछ ऐसा पता चला है कि जिसने इस हिंसा में बाहरी साजिश का एंगल दिया है. जांच में पता चला है कि रांची में भड़की हिंसा के तार यूपी के सहारनपुर से जुड़ते है. रांची में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने करीब 9 एफआईआर दर्ज करके 26 नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. हिंसा के मामले में जिन आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है, उनके मुताबिक पुलिस के लाठीचार्ज के बाद हालात खराब हुए. जो तस्वीरें अभी तक आई थीं, उनमें जुलूस और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का मुक्की नजर आई थी. देखें खबरदार.
After the Ranchi violence, Section 144 has been imposed in about 14 police station areas. After the violence, there is panic in the whole city. Now it has been found in the investigation that the wires of violence are connected to Saharanpur in UP. A new CCTV footage has also surfaced. Watch Khabardar.