उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आजतक से खास बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 100 दिन में अच्छा काम किया. राज्य में विश्वास का माहौल बना है. प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों पर योगी ने कहा कि इसका प्रमुख कारण ये है कि हमने 100 प्रतिशत एफआईआर दर्ज कराई हैं. अब अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होती हैं. देखें पूरा साक्षात्कार कि प्रदेश से जुड़े दूसरे मुद्दों पर वे क्या कहते हैं...इसके साथ ही देखें कि भारतीय क्रिकेट टीम में आरक्षण के मसले पर रामदास आठवले और सांसद उदित राज क्या कहते हैं? देखें कि बारिश की पहली खेप ही कैसे देश के अलग-अलग शहरों के रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. देखें खबरदार..