scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: घुसपैठियों पर शाह का प्लान, जानें NRC और नागरिक संशोधन बिल में फर्क

खबरदार: घुसपैठियों पर शाह का प्लान, जानें NRC और नागरिक संशोधन बिल में फर्क

अवैध घुसपैठियों की पहचान करने वाले NRC को पूरे देश में लागू किया जाएगा. आज गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में हुए सवाल-जवाब के बीच ये बड़ी बात कहकर नया ऐलान ए जंग कर दिया है क्योंकि ममता बनर्जी पिछले दो दिन से ये कह रही है कि एनआरसी को वो बंगाल में लागू नहीं होने देंगी. बंगाल में असम जैसे डिटेंशन कैंप नहीं बनने देंगी, जहां पर अवैध घुसपैठियों को रखा जाता है. देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement