अवैध घुसपैठियों की पहचान करने वाले NRC को पूरे देश में लागू किया जाएगा. आज गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में हुए सवाल-जवाब के बीच ये बड़ी बात कहकर नया ऐलान ए जंग कर दिया है क्योंकि ममता बनर्जी पिछले दो दिन से ये कह रही है कि एनआरसी को वो बंगाल में लागू नहीं होने देंगी. बंगाल में असम जैसे डिटेंशन कैंप नहीं बनने देंगी, जहां पर अवैध घुसपैठियों को रखा जाता है. देखें खबरदार.