भारतीय सिनेमा की नजरें इस वक्त एक फिल्म पर टिकी हैं, वो है आदिपुरुष. 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के हिट या फ्लॉप होने से बॉलीवुड पर भी असर पड़ना तय है. आदिपुरुष में साउथ के सुपरस्टार प्रभास श्रीराम के किरदार को निभा रहे हैं. आदिपुरुष फिल्म के विवादों पर देखिए कहानी 2.0.