बीजेपी में बागी बोल थम नहीं रहे हैं. 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा भी उन नेताओं की जमात में शामिल हो चुके हैं जो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. उन्होंने भी गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने पहले जेठमलानी की बगावत पर मुहर लगाई, फिर गडकरी को पार्टी और चरित्र की कसौटी पर तौल दिया. दोस्ती की दुहाई भी दी, लेकिन यह कहा कि पार्टी और देश सबसे बड़ा है.