नवरात्र में आलू के दाम 50 रू. प्रति किलो तक जा सकते हैं.सोमवार को खुदरा बाजार में आलू 35 से 40 रू. किलो तक बिका। दुकानदारों का कहना है कि थोक मंडी में सप्लाई कम होने और त्यौहारों की वजह से डिमांड बढ़ने के चलते दाम बढ़ रहे हैं. दूसरी सब्जियां भी महंगी होने के आसार हैं.
Potato prices may rise to Rs 50 in Navratras. All vegetable prices going up due to festival season.