हिंसा की आग में झुलस रहे मुजफ्फरनगर में नफरत की लपटें जब थोड़ी कमजोर पड़ीं, तो सियासी दिग्गजों ने वहां जाना मुनासिब समझा. पहले अखिलेश गए, अब बारी थी मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के दौरे की. लेकिन दौरा खत्म होते ही सियासत शुरू हो गई.