प्याज से दो पैसे की राहत क्या मिली मानो बाकी सब्जियों में भी प्याज का रोग लग गया. दिवाली सिर पर है और सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं. अचानक से बाजार में आलू और टमाटर भी प्याज की तरह टेढ़ी चाल चलने लगे हैं.