दुनिया जिसे जन्नत कहती है आज वो कराह रहा है. कुदरत की तबाही का ज़ख़्म काफी गहरा है. जख्मों पर मरहम लगाने के लिए आज सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खुद कूद पड़े. सेना के हेलिकॉप्टर से वो कुदरत के कहर का जायजा ले रहे थे और खुद ही राहत का सामान भी लोगों के लिए गिरा रहे थे.
Omar abdullah went distribute relief in jammu kashmir