इशरत जहां को गुजरात पुलिस और आईबी ने मिलीभगत कर मार डाला. ये दावा किया है सीबीआई ने. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुजरात हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर इशरत जहां एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है. चार्जशीट में कहा गया है कि इशरत आतंकवादी नहीं थी. सीबीआई ने गुजरात पुलिस के सात अफसरों को आरोपी बनाया है. खास बात ये है कि चार्जशीट में नरेंद्र मोदी और अमित साह का नाम नहीं है.