दो रोज पहले उत्तर प्रदेश की सरकार ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का नाम डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर किया था. वो विवाद अभी गरम ही है कि इन सबके बीच उन्हीं अंबेडकर की प्रतिमा का अपमान उसी उत्तर प्रदेश में हुआ, वो भी दो दो जगह. दोनों जगह अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई. बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने की पहली घटना इलाहाबाद के झूंसी के त्रिवेणीपुरम की है, जबकि दूसरी घटना सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के गौहानिया गांव की है. निशांत चतुर्वेदी के साथ देखिए खास कार्यक्रम इंडिया 360.....