इंडिया 360 के स्पेशल कार्यक्रम में देखिए कि कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर चलती बात थमती नजर आ रही है. कांग्रेस जहां 120 सीटों के लिए अड़ी थी वहीं सपा उन्हें 100 तक समेटना चाहती थी. सूत्रों के हवाले से आने वाली खबरों पर विश्वास करेें तो सोनिया गांधी के रुष्ट होने से गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया है. हालांकि कुछ नेताओं अब भी बातचीत में लगे हैं और आगे के चरणों की बात कह रहे हैं.