scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: रोहतक की मर्दानी ने जमकर की धुनाई

इंडिया 360: रोहतक की मर्दानी ने जमकर की धुनाई

हरियाणा के मनचलों की अब खैर नहीं है. रोहतक में जिन दो बहादुर बहनों ने तीन मनचलों की पिटाई की थी उन्होंने करीब एक महीने पहले रोहतक के हुडा पार्क में भी कुछ मनचलों को सबक सिखाया था. दोनों बहनों ने छेड़खानी करने वालों की जमकर धुनाई की थी- ये वहीं दो बहने थीं जिन्होंने शुक्रवार को चलती बस में बेल्ट से तीन मनचलों को खूब धुना था.

india 360 programme on rohtak brave girls

Advertisement
Advertisement