शीना मर्डर केस में रायगढ़ से आरोपियों को लेकर पुलिस मुंबई लौट गई. पुलिस ने वारदात वाली जगह से कुछ इस्तेमाल की गई सिरींज बरामद की है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है कि कहीं शीना की हत्या में इन की कोई भूमिका तो नहीं है.
india 360 of 30th august on sheena bora murder case suitcase and syringe created suspense